भीलवाड़ा में सुनाई देने लगी अवैध हथियारों से निकलने वाली गोलियों की गूंज
भीलवाड़ा प्रेमकुमार गढ़वाल। वस्त्रनगरी भीलवाड़ा की बात करें तो यहां हथियार रखना शान और वैभव से जोड़कर देखा जाता है। जितना चलन यहां लाइसेंसी हथियारों का है उससें ज्यादा अवैध हथियार रखने का भी है। यही कारण है कि अब सरेआम फायरिंग की घटनायें होने लगी है। अवैध हथियारों से निकलने वाली गोलियों की गूंज शहर में ही नहीं, बल्कि ग्रामीण इलाकों में भी सुनाई देने लगी है। युवाओं में बढ़ते हथियार रखने के शौक से शहर की शांति को खतरा पैदा होने लगा है। यहां जरूरत अवैध हथियार रखने वालों पर शिकंजा कसने की है। अवैध हथियार अपराध की जड़ केस एक केस चार केस 5 |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें