एक ही परिवार के तीन सदस्यों सहित पांच की मौत

 

छपरा
बिहार के छपरा में वज्रपात (आकाशीय बिजली गिरना) की अलग-अलग घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य महिलाएं झुलस गई हैं। जिन्हें इलाज के लिए निकट के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सबसे बड़ी घटना महामदा गांव में सामने आई है, जहां आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है।
सैंपल कलेक्शन करने गांव में पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम
छपरा के गरखा थाना क्षेत्र के महमदा गांव में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक महिला और एक किशोर समेत तीन व्यक्तियों की मौत मंगलवार को दोपहर के समय हो गई। इस घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। घटना उस समय हुई जब गांव में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और बचाव के लिए सैंपल कलेक्शन करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची थी। गांव में करीब डेढ़ सौ व्यक्तियों का सैंपल कलेक्शन करने का लक्ष्य रखा गया था। लगभग 100 व्यक्तियों का सैंपल का कलेक्शन कर लिया गया था और 50 लोगों का सैंपल कलेक्शन करना बाकी था।

सैंपल कलेक्शन सेंटर से कुछ ही दूरी पर गिरी आकाशीय बिजली
इसी बीच तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी। सैंपल कलेक्शन सेंटर से कुछ ही दूरी पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई। तीनों मृतक उसी गांव के एक ही परिवार के सदस्य हैं। इस घटना के बाद वहां भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई। मेडिकल टीम भी भाग खड़ी हुई, हालांकि इस घटना में मेडिकल टीम के किसी सदस्यों को नुकसान नहीं हुआ है। बता दें, दो दिन पहले महमदा गांव में एक महिला, कोरोना वायरस से संक्रमित पायी गयी थी।

यहां भी हुई आकाशीय बिजली से मौत
वहीं रामगढ़ा में एक व्यक्ति की मौत आकाशीय बिजली गिरने से हो गई है। जबकि मकेर में भी एक महिला की वज्रपात से मौत की खबर है को पानापुर में वज्रपात से दो महिलाएं झुलस गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली