हलचल की खबर का असर- कॉलोनी में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी, समस्या से निजात के दिये निर्देश
माण्डल हलचल। ग्राम पंचायत की अनदेखी के चलते कस्बे के चारभुजा कॉलोनी इंद्रा कॉलोनी व हनुमान नगर के वाशिंदों के घरों के बाहर बरसात के जमा हुए पानी के कारण हो रही परेशानी को लेकर भीलवाड़ा हलचल में प्रकाशित समाचार के बाद मंगलवार को उपखण्ड अधिकारी महिपाल सिंह विकास अधिकारी बीरबल जानू ग्राम विकास अधिकारी टीकम चन्द नायक सहित प्रशासनिक लाजमा मौके पर पहुँचा ओर मौका मुवायना किया और कॉलोनियों के वाशिन्दों को राहत प्रदान करने का भरोसा दिलाया ।
इन अधिकारियों ने कॉलोनियों से पानी बाहर निकालने के साथ ही भविष्य में पानी नही भरे जिसके लिए नाले की सफाई और नव निर्माण करने के स्थान का भी जायजा लिया । इस अवसर पर लक्ष्मी लाल बिड़ला सुरेन्द्र सागर , देशराज जाट वासिफ मंसूरी सुरेश सेन आरिफ बिसायती सहित कई लोग उपस्थित थे ।
-बारिश के मौसम के मध्य नजर कॉलोनियों में पानी जमा नही हो उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करने के लिए ग्राम विकास प्रशासक को दिशा निर्देश दिए हैं ।-
महिपाल सिंह उपखण्ड अधिकारी मांडल
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें