जागरूकता अभियान के तहत वाहन रैली का आयोजन
मेंघरास (हेमराज तेली) बनेडा में राज्य सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को दौपहर 12 बजे पंचायत समिति बनेड़ा से वाहन रैली को चंद्र प्रकाश वर्मा उपखण्ड अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर वाहन रैली को रवाना किया गया। इस अवसर पर विकास अधिकारी डाॅ. जगदीश गुर्जर तहसीलदार लोकेश चौधरी बी.पी.एम. चिकित्सा विभाग विनय पाराशर पुलिस थाना थानाधिकारी नंदलाल रिणवा सहायक विकास अधिकारी विष्णु पारीक एवं जगदीश चन्द्र गगराणी तथा पंचायत समिति के समस्त कार्मिक मोटर साइकलों पर पंचायत समिति से उपखंण्ड कार्यालय तहसील कार्यालय नया बस स्टेण्ड पुराना बस स्टेण्ड शीतलामाता का चोक चोकी बावड़ी एस.बी.आई बैक बनेड़ा किला खटीक मौहल्ला माली मौहल्ला होते हुये। पुनः पंचायत समिति कार्यालय पर वाहन रैली का समापन किया गया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें