जवाहर नगर में बाइक से आये बदमाश हवाई फायर कर हुये फरार, दहशत में लोग


 भीलवाड़ा हलचल। शहर के बापूनगर में पूर्व पार्षद पर गोलियां चलाने के मामले की जांच अभी पूरी भी नहीं हुई थी कि इससे पहले ही बीती रात बदमाशों ने जवाहर नगर के घोसी मोहल्ले में पिस्टल से हवाई फायर कर सनसनी फैला दी। दोनों बदमाश बाइक पर सवार थे और फायर करने के बाद भाग निकले। इस घटना के बाद क्षेत्रीय लोगों में दहशत है। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। 
प्रताप नगर थाना प्रभारी भजन लाल ने हलचल को बताया कि जवाहरनगर के घोसी मोहल्ला में कुछ युवक बीती रात घर के बाहर बैठे थे। इसी दौरान डिलक्स बाइक पर सवार दो युवक आये और पिस्टल से हवाई फायर किया। इसके बाद दोनों बदमाश वहां से भाग छूटे। रात के सन्नाटे में चली गोली के धमाके से क्षेत्र के लोग सहम उठे। उधर, इस घटना को लेकर घोसी मोहल्ला के व्यक्ति ने लेबर कॉलोनी के कुलदीप उफू शूटर व समीर पठान निवासी जवाहर नगर के खिलाफ हवाई फायर करने का केस दर्ज करवाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। 
बता दें कि पिछले दिनों ही बापूनगर में पूर्व पार्षद महेंद्र घबरानी पर बुलेट से आये दो लोगों ने तीन फायर किये थे, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस इस मामले की अभी तफ्तीश कर ही रही थी कि इस बीच, यह दूसरी घटना घौसी मोहल्ले में घटित हो गई। फायरिंग की बढ़ती घटनाओं से क्षेत्र के लोगों में दहशत है। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज