जिला कारागूह के आइसोलेशन वार्ड से हत्या व चोरी मामले के दो बंदी फरार
सिरोही जिला कारागृह में बने आइसोलेशन वार्ड से फरार हो गए। यह दाेनाें विचाराधीन बंदी थे। हैरानी की बात यह है कि इस दौरान वहां ड्यूटी पर तैनात क्वार्टर गार्ड नींद में था। इसके बाद जेल डिप्टी और एसपी को सूचना दी, जिसके बाद नाकाबंदी करवाई। इधर, क्वार्टर गार्ड को लेकर विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार जेल में कुछ दिनों पूर्व आइसोलेशन वार्ड बना रखा है। इसी वार्ड में चोरी का आरोपी पपिया उर्फ पप्पू और हत्या का आरोपी रमेश उर्फ रमिया दोनों ही बंद थे। आइसोलेशन वार्ड में भी लकड़ी का दरवाजा था, जिस पर मच्छरदानी जैसी जाली लगी थी। रविवार देर रात दोनों बंदी दरवाजे की जाली तोड़ वार्ड के पास ही बने छोटे से गेट से हाेते हुए दीवार फांदकर फरार हो गए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें