जिला कलक्टर ने दिलाई कोरोना जागरूकता की शपथ









 

चित्तौड़गढ़ (हलचल) विशेष जागरूकता अभियान के तहत मंगलवार को जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने कलक्ट्रेट परिसर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई।


इस दौरान जिला कोष कार्यालय, रसद कार्यालय, जिला परिषद, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां, पेंशनर्स समाज सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने कोरोना जागरूकता की शपथ ली।


जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने उपस्थित कार्मिकों को मास्क पहनने, दो गज की दूरी बनाए रखने, साबुन से बार-बार हाथ धोने, हाथ नहीं मिलाए-नमस्ते करें सहित विभिन्न बचाव उपायों की जानकारी देते हुए जारी नियमों की पालना करने व दुसरों को भी कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु जागरूक करने की बात कहीं।


इस अवसर पर अतिरिक्त कलक्टर (प्रशासन) मुकेश कुमार कलाल, जिला रसद अधिकारी बिजल सुराणा, तहसीलदार भुपेन्द्र वर्मा एवं जिला कलक्ट्रेट स्थित विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स समाज अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण दशोरा, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति सदस्य डॉ. गोपाल सालवी, सह संयोजक कमलेश पोरवाल एवं नारायण लाल गुर्जर उपस्थित थे।


कोरोना से बचाव विशेष जागरूकता अभियान के तहत जिले के उपखण्ड कार्यालय, भदेसर में भी कोरोना जागरूकता शपथ के कार्यक्रम आयोजित कर कर्मचारियों को कोरोना जागरूकता की शपथ  दिलाई गई। 


रोड़वेज बस स्टेण्ड पर भी दिलाई जागरूकता की शपथ


कोरोना जागरूकता अभियान के तहत रोड़वेज बस स्टेण्ड पर रोडवेज के मुख्य प्रबंधक प्रदीप जीनगर व ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरिश उपाध्याय ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना जागरूकता की शपथ दिलाई एवं यात्रियों को मास्क वितरण किए। इस अवसर पर प्रबंधक अनील जोशी, प्रबंधक वित्त दिनेश जाट सहित चिकित्सा विभाग के नर्सिंग कर्मी व रोड़वेज परिचालक उपस्थित थे।


पुरस्कृत शिक्षक फोरम ने आम जन को काढ़ा पिलाया 


पुरस्कृत शिक्षक फोरम चित्तौड़गढ़ द्वारा मंगलवार को कलक्ट्रेट चौराहें पर कोरोना  संक्रमण  से बचाव हेतु काढ़ा वितरण किया गया। सेवानिवृत्त आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. रमेश गौड़ के सानिध्य में काढ़ा बनाकर आमजन को पिलाया गया। लक्ष्मीनारायण दशोरा, बसंती लाल पंचोली, राजेश ओझा, महावीर जारोली, सुनील भण्डारी, गोपाल आगाल, भूरा राम कुम्हार, पंकज सुराणा व अशोक सेन ने आमजन को काढ़ा पिलाने में सराहनीय भुमिका निभाई।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली