जिले की रिकवरी दर 96.67 प्रतिशत, एक्टिव केस 2
चित्तौड़गढ़ हलचल। जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए व्यक्तियों के स्वस्थ होने की दर 96.67 प्रतिशत है। जिले में संक्रमित हुए 210 व्यक्तियों में से 203 स्वस्थ हो चुके हैं और 196 को घर के लिए डिस्चार्ज भी कर दिया गया है। जिले के अब एक्टिव केस 2 बचे हैं। जिले में अन्य राज्यों से आए 2 प्रवासी भी संक्रमित है जिनका उपचार चल रहा है। मंगलवार को प्राप्त सैंपल रिपोर्ट में सभी सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए है। जिले से अब तक कोरोना संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों के कुल 11699 सैंपल भेजे गए हैं। 210 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 10978 सैंपल नेगेटिव आए हैं एवं 226 सैंपल की रिपोर्ट आना शेष है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें