कलेक्टरो की तबादला सूची अटकी?

 

भूपेन्द्र औझा
भीलवाड़ा। जून माह से लंम्बित करीब एक दर्जन जिला कलेक्टरो के स्थानांतरण की कवायद पर राज्य निर्वाचन आयोग की गाज गिर गई हैं। सरकार ने बीते रविवार देर शाम 144राजस्थान प्रशासनिक अधिकारियों(RAS) के स्थानांतरण किये। उसमे राज्य निर्वाचन आयोग ने  24उपखण्ड अधिकारी(RAS) पर उनके क्षेत्र मे चल रही नगरपालिका निर्वाचन नामावलियों की प्रक्रियाओं के मद्देनजर पदमुक्त-पदभार पर रोक लगा दी है। इस जद मे जिला निर्वाचन अधिकारी होने के नाते जिला कलेक्टर भी आते है। अब अगस्त माह में  129पालिका/परिषद के संम्भावित चुनाव के  ईलाको वाले 23 जिला कलेक्टर को 27जूलाई नामावलियों के अंतिम प्रकाशन तक  सरकार को तबादल सूची का इंतजार करना पडेगा। बस सरकार,  आवश्यक कार्य के बहाने राज्य निर्वाचन आयोग से इजाजत देकर ही कलेक्टरो के स्थानांतरण कर सकेगी। 
 आला प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक सरकार का जून के अंतिम दिनों मे आला अफसरों मे फेरबदल का मानस था।इस बाबत मुख्यमंत्री सचिवालय ओर मुख्य सचिव दफ्तर ने खासी तैयारी भी की। इस कडी मे रविवार को आर.एस.एस.की पहली स्थानांतरण सूची आई। अब निर्वाचन आयोग के 24अधिकारियों के तबादले पर रोक के बाद सरकार का क्रामिक विभाग अपनी भूल सुधार कवायद में लगा है। सरकार की कलेक्टर एवम सचिवालय के आला अफसरों के तबादले की सूची भी इसी नाते अचानक रुक गई। 
प्रदेश में सात मे से तीन संम्भाग अजमेर, जोधपुर, बीकानेर मे संम्भाग आयुक्त का पर खाली है ओर मौजूदा भरतपुर आयुक्तआज रिटायर हो रहे है।सरकार को वहां शीध्र नियुक्ति करनी है। संम्भागआयुक्त ओर शासन सचिव एवम उससे ऊपर के अफसरों की तबादला लिस्ट जरूर शीध्र जारी होने के संकेत है। सरकार के कई मंत्रियों की अपने महकमे के शासन सचिव, विशिष्ट सचिव ओर डायरेक्टर के साथ, सही तालमेल नहीं बैठ रहा है। मंत्री विश्वेन्द्र सिंह कब से अपने पर्यटन विभाग के अफसरों के कामकाज से नाराज होकर उन्हें हटाने की मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं।आला अफसरों(IAS-IPS) की तबादला सूची मे जिला कलेक्टर के अलावा निर्वाचन आयोग की ओर किसी पर कोई रोक बाधा नहीं है। इस नाते देर सवेरेआला IAS- IPS- RAS अफसरों के स्थानांतरण होने के पुख्ता आसार है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज