खेतों मे बजने लगी बैलो के गले मे घटिया
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) सवाईपुर क्षेत्र में 24 जून को हुई अच्छी झमाझम बारिश के बाद धरती पुत्रों ने खेतों में बुवाई का कार्य शुरु कर दिया है | साथ ही अगेती कपास की फसल में निराई गुड़ाई का कार्य भी कर रहे है | आज भी गावों में कुछ किसान बैलो से खेतों में निराई गुड़ाई का कार्य कर रहे हैं | बैलो के गले में बंधी हुई घटियों की आवाजे धरती की हरियाली के साथ एक अलग ही एहसास कराती है | |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें