कोरोना महामारी को भगाने के लिए किया महायज्ञ
भीलवाड़ा सर्व रावणा राजपूत सेवा संस्थान भीलवाड़ा द्वारा पंडित शिव प्रकाश जोशी के सानिध्य में जोधड़ास में निर्माणाधीन हाइफा हीरो भवन एवं छात्रावास में जिलाध्यक्ष भंवर सिंह भाटी के नेतृत्व में विश्व व्यापी महामारी कोरोना से जल्द से जल्द मुक्ति के लिये एवं विश्व कल्याण के लिए शतचण्डी माँ दुर्गा का महायग किया गया। *शहीदों को श्रद्धांजलि*- चीन सीमा पर गलवान घाटी में भारतीय जवानों को शहीद होने पर संस्थान पदाधिकारीयो ने 2 मिनट का मौन रख कर श्रंद्धाजलि अर्पित की। एवं संस्थान संस्थापक अध्यक्ष रतन सिंह राणावत ने सभी कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारीयो को चीन द्वारा निर्मित विभिन्न मोबाइल एप एवं चीनी सामाग्री का बहिष्कार कर देश के शहीद सेनिको को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया। *छात्रावास पर चर्चा* - समाज के निर्माणाधीन भवन एवं छात्रावास के निर्माण के लिए समाज बन्धुओ से विस्तार से से चर्चा कर निर्माण के लिए आगे की रणनीति तैयार की गई। इस दोहरान बाबू सिंह राणावत, सुरेश सिंह सिसोदिया, दिनेश सिंह पंवार,सुरेश सिंह चौहान, राजेंद्र सिंह शेखावत,सोहन सिंह सोलंकी, कांता कंवर, निशा कंवर, मंजू कंवर, सुगना कंवर, नारायण सिंह, कालू सिंह, शम्भू सिंह, रोशन सिंह, भानु प्रताप सिंह, सीमा कंवर, ललिता कंवर सहित कई कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें