कोरोना वायरस मुक्त होने पर 11 व्यक्ति डिस्चार्ज
भीलवाड़ा हलचल। मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण से मुक्त हो स्वस्थ होने पर 11 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है जिनमें 3 व्यक्ति राजकीय महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय से एवं 8 व्यक्ति महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड.19 केयर सेन्टर से डिस्चार्ज किये गये हैं।
महात्मा गांधी अस्पताल के मेडिकल काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ राजन नंदाए डाॅण् अरुण गौड एवं डाॅण् मुकुट राज सिंह ने गुलाब का फूल और डिस्चार्ज टिकट देकर अपने गन्तव्य के लिये रवाना किया। 14 दिन के होम क्वारेंटाइन में रहने की सलाह के साथ उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।
इन्हे किया डिस्चार्जः
महात्मा गांधी चिकित्सालय से बद्रीलालए डाॅ0 सोहन लाल जाट तथा अनिता देवी को डिस्चार्ज किया गया है।
इसी तरह महाप्रज्ञ भवन स्थित कोविड केयर सेन्टर से मयंक जैनए सूरज पंचोलीए हुरमत बानोए इरफान मोहम्मदए सूरज देवीए राकेशए राधादेवी तथा प्रवीण जैन को डिस्चार्ज किया गया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें