लायंस क्लब ने टीबी हॉस्पिटल को दिए उपकरण

 

भीलवाड़ा (हलचल)। लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार ने अपने गोद लिए टीबी हॉस्पिटल में आज हॉस्पिटल स्टाफ की मांग पर मेडिकल उपकरण, व्हील चेयर, स्ट्रेचर, एक्जॉस्ट पंखे, ऑक्सीजन रेगुलेटर सहित कई उपकरण डॉक्टर प्रकाश शर्मा एवम जी. वी. दिवाकर सहित स्टाफ को भेट किए। इसी के साथ वहां पौधारोपण भी किया गया और हॉस्पिटल प्रशाशन को सार संभाल की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष मनोज चंडालिया ने बताया कि क्लब सदैव सेवा कार्यों के लिए अग्रसर रहा है और आगे भी हॉस्पिटल द्वारा कोई आवश्कता होने पर उसे पूरी करने हेतु तैयार है।


क्लब सचिव अर्पित जैन ने बताया कि आज वर्ष 2019-20 की कार्यकारिणी के अंतिम कार्य दिवस के अवसर पर केंद्रीय जेल, भीलवाड़ा में जेल अधीक्षक श्री भेरू सिंह जी राठौड़ को केदियो एवम जेल स्टाफ के लिए इन्फ्रारेड थर्मोमीटर, सैनिटाइजर एवम मास्क उपलब्ध करवाए गए। इसी क्रम में प्रताप नगर स्कूल में स्कूल प्रशाशन कि आवश्यकता अनुसार फुट ऑपरेटेड सैनिटाइजर मशीन, मास्क, सैनिटाइजर इत्यादि सामान भेट किए गए। बसन्त विहार स्थित पार्क में पंछी ढाबा लगाया गया एवम विवेक राठी एवम अन्य मोहल्ले वासियों को इसमें दाना पानी की व्यवस्था दी गई। इसी प्रकार 2 पंछी ढाबे अजमेर रोड स्थित मिराज टावर्स में भी लगाए गए।


इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष अशोक जैथलिया, विनोद शाह, जोनल अध्यक्ष पंकज जैन, क्लब सदस्य निशांत जैन, अभिषेक पंचोली, अर्पित जैन, कमल रांका, अभिषेक खाज़ांची, मनीष लोढ़ा, मीरा चंडालिया, दिनेश कोठारी, हरीश शर्मा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली