परिवार को किया बेघर
भीलवाडा (हलचल) राजस्थान भील समाज विकास समिति और आरक्षण संघर्ष समिति ने एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन । बताया कि तस्वारिया गांव में भील समाज की महिला के साथ अन्याय हुआ। उसको न्याय दिलाने के लिए भील समाज उसके साथ खड़ा हुुुआ क्योकि उसका मकान भी ढहा दिया गया और उसकी जमीन भी छीन ली गई। इसलिए भील समाज ने उसका साथ दिया और एससी-एसटी का मुकदमा दर्ज करने हेतु ज्ञापन दिया । इस मौके पर आरक्षण समिति प्रदेश अध्यक्ष नारू लाल खराड़ी जिला अध्यक्ष साँवरलाल भील भीलवाड़ा भील सेना युवा संगठन मांडल के अध्यक्ष रामदेव राजा भील, भील समाज के पदाधिकारी सभी मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें