पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों पर कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन
गंगापुर (सुरेश शर्मा) केंद्र सरकार द्वारा पिछले 3 माह में पेट्रोल डीजल पर लगने वाले उत्पादन शुल्क और कीमतों में बार-बार की गई अनुचित बढ़ोतरी से के विरोध में आज सहाड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के द्वारा आज महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया| सहाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर लाल जाट ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अभूतपूर्व पेट्रोल और डीजल की कीमतों में की जा रही बढ़ोतरी से आमजन परेशान है| आर्थिक महामारी से लड़ रहे लोगों पर सरकार ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें और उस पर लगने वाले उत्पादन शुल्क को बार-बार बढ़ाकर आम जनजीवन को मुश्किल में डाल दिया| इसके विरोध में आज सहाड़ा विधायक कैलाश त्रिवेदी के नेतृत्व में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सहाड़ा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम उपखंड अधिकारी विकास पंचोली को ज्ञापन दिया गया| इससे पूर्व कांग्रेस के पदाधिकारी कांग्रेस कार्यालय बस स्टैंड से जुलूस के रूप में पैदल मार्च करते हुए उपखंड कार्यालय पहुंचे| उपखंड कार्यालय में महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया| इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित थे| |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें