प्रतिरक्षण चूर्ण वितरण समारोह कल 1 जुलाई को
भीलवाडा- टिम्बर एण्ड प्लाईवुड समिति एवं आरोग्य भारती चित्तौडगढ के संयुक्त तत्वावधान में प्रतिरक्षण चूर्ण वितरण समारोह स्थानीय हरिशेवा उदासीन आश्रम धर्मशाला भीलवाडा में कल दिनांक 1 जुलाई 2020 को दोपहर 1.30 बजे से किया जायेगा। कन्हैयालाल राठी अध्यक्ष ने जानकारी देते बताया कि कोरोना माहमारी के चलते नागरिको के स्वास्थ्य रक्षार्थ प्रतिरक्षण चूर्ण बनाया गया जो निःशुल्क आमजन को वितरण किया जायेगा । प्रवक्ता प्रमोद राठी ने आमजन से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसका लाभ उठावें । अजय कपूर सचिव ने बताया कि आरोग्य भारती चित्तौडगढ से कैलाश सोमानी एवं अन्य आरोग्य भारती चित्तौड प्रान्त के उपस्थित रहेगें। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें