रात में घरों की टोह लेते सुवाणा के दो युवकों को रानीखेड़ा में ग्रामीणों ने दबोचा, पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा


 भीलवाड़ा हलचल। शहर से सटे सुवाणा कस्बे के दो युवकों को बीती रात रानीखेड़ा गांव में ग्रामीणों ने चोर समझ कर दबोच लिया और दोनों की पिटाई कर दी। बाद में युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने युवकों को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। 
बीगोद थाने के दीवान पितांबर ने हलचल को बताया कि थाना सर्किल के रानीखेड़ा गांव में बीती देर रात दो युवकों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। ग्रामीणों ने इन युवकों की पिटाई कर दी और बाद में पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां दो युवकों को ग्रामीणों ने बैठा रखा था। उनके चोटें लगी थी। पूछताछ में युवकों ने खुद को सुवाणा निवासी सत्यनारायण पुत्र शंकर जाट व अरविंद पुत्र जगदीश सुथार बताया। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि दोनों युवक रात्रि में मकानों की टोह ले रहे थे। पुलिस ने इन युवकों को संदिग्ध हालत में घूमने व शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने युवकों का मेडिकल भी करवाया है। 
मेवात का युवक चढ़ा ग्रामीणों के हत्थे- बीगोद थाने के जालर का बड़ला गांव में बीती रात संदिग्ध हालत में घूमते मेवात, हरियाणा के अजरुद्दीन पुत्र नूर मोहम्मद मेव को ग्रामीणों ने दबोच लिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मेव को गिरफ्तार कर लिया। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली