रेल यात्रियों को मिली बड़ी राहत, स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू

 

नई दिल्ली । देश में अनलॉक 2 के बीच भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है। भारतीय रेलवे ने 29 जून से सभी स्पेशल ट्रेनों के लिए तत्काल टिकटों की बुकिंग फिर से शुरू कर दी है। कोरोना महामारी के बीच भारतीय रेलवे ने  इस सुविधा पर रोक लगा दी थी। रेलवे ने 25 मार्च से देशव्यापी लॉकडाउन के दौरान पैसेंजर, मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को भी निलंबित कर दिया था। 


वहीं, अब रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि जनता को 31 मई को बताया गया था कि 29 जून से सभी स्पेशल ट्रेनों में तत्काल कोटा सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। मंगलवार से शुरू होने वाली स्पेशल ट्रेनों के लिए सोमवार को तत्काल बुकिंग की गई हैं।


अब एक दिन पहले करा सकेंगे बुकिंग


रेलवे के इस फैसले के बाद लोग एक दिन पहले भी रेलवे में टिकट बुक करा सकेंगे। नियमों के मुताबिक जिन स्पेशल ट्रेन की नंबर 0 शुरू होगी इनमें यह सुविधा कल से शुरू हो जाएगी। इसके अलावा तत्काल टिकट रेलवे की वेबसाइट से कराई जा सकती है। तत्काल टिकट से यात्रा के दौरान यात्री को अपने साथ आईडी प्रूफ रखना होगा।


तत्काल टिकट की बुकिंग एसी सीट के लिए सुबह 10 बजे, और स्लीपर क्लास की सीटों के लिए सुबह 11 बजे से की जा सकेगी। पिछले महीने भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों  के 200 जोड़े चलाने से पहले, रेलवे ने स्टेशन आरक्षण काउंटरों पर 30 दिन पहले बुकिंग की सेवा शुरू की थी। वहीं, अब IRCTC के अनुसार अब आप 120 दिन पहले तक ट्रेनों के टिकट की एडवांस बुकिंग करा सकते हैं।


बता दें कि ट्रेनों के रेलवे द्वारा रद किए जाने की सूरत में यात्रियों को पूरा पैसा रेलवे द्वारा रिफंड किया जाएगा। साथ ही 15 अगस्त से पहले तक जिन्होंने ट्रेनों में टिकट बुकिंग कराई थी। उन्हें भी पूरा पैसा रेलवे द्वारा रिफंड किया जाएगा।


गौरतलब है कि रेलवे ने तत्काल बुकिंग सेवा को मार्च से ही बंद कर रखा है। लॉकडाउन से पहले देशभर में रेलवे की सेवा को बंद कर दिया गया था।  सरकार ने 1 जून से देशभर में 200 स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। उस वक्त भी भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग सेवा शुरू नहीं की थी।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली