सरपंच को पंचायत में ही उपसरपंच ने चोटी पकड़ कर घसीटा, पति को मारने के लिए तानी बन्दुक
भीलवाड़ा हलचल। जिले की गिरडिय़ा पंचायत की सरपंच ने उपसरपंच पति सहित आधा दर्जन लोगों पर डराने धमकाने और बन्दुक से जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्र्रवाई की मांग की है। पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने के बाद सरपंच सीमा देवी ने हलचल को बताया कि उपसरंपच मनसा देवी का पति देवीलाल गुर्जर आये दिन पंचायत में आकर न केवल दखल अंदाजी करता बल्की धमकियां देता है और कहता हैं कि पंचायत तो मे ही चलाऊंगा। तुम्हारे से जो हो वो कर लो। नरेगा श्रमिको को परेशान करने और अवैध वसुली करने का भी सरपंच ने उपसरपंंच पति पर आरोप लगाया है। सरंपच ने कहा हैं कि कुछ दिन पहले अभियुुक्त देवीलाल और साथ हरीराम, आदराम, आत्माराम, सुरेश आदि पंचायत में आए और गाली गलोच करते हुए पंचायत की सील, लेटरहेड व मोबाइल की राजकीय सीम व अन्य दस्तावेज जबरन छीन लिए। विरोध किया तो देवीलाल ने मुझे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। मेरी चोटी पकड़ कर घसीटा तथा ताल घुसों से मेरी मारपीट की। मैं चिल्लाई तो मुझे कुछ लोगों ने आकर मुझे बचाया। दो दिन पहले देवीलाल और कुछ लोग सालरिया और मेरी पति पर बन्दुक तान दी और कहा की तुझे इस गांव से क्या दुनियां से ही उठा देते है। हंगामा होने पर आसपास के लोग वहां जमा हो गए तो आरोपी वहां से फरार हो गए। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें