विशाखापट्टनम की फार्मा कंपनी में गैस रिसाव, 2 की मौत

 










विशाखापट्टनम । विशाखापट्टनम में एक बार फिर गैस रिसाव की घटना हुई है। सोमवार रात एक फार्मास्युटिकल कंपनी में बेन्जीमिडेजोल गैस रिसाव होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि चार अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह घटना शहर के परवादा इलाके में जवाहर फार्मा सिटी में स्थित फार्मा कंपनी सेनर लाइफ साइंसेज प्राइवेट लिमिटेड में हुई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात हादसे के समय करीब 30 कर्मचारी काम कर रहे थे। गैस रिसाव के बाद लगभग छह लोग अचेत गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जबकि बताया गया है कि दुर्घटना सोमवार रात 11.30 बजे हुई थी और मंगलवार की तड़के ही सामने आई।

दोनों मृतकों की पहचान नरेंद्र और गौरी शंकर के रूप में हुई है, जबकि अन्य चार का इलाज यहां के किंग जॉर्ज अस्पताल में चल रहा है। अस्पताल में भर्ती व्यक्तियों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। शुरुआती रिपोर्ट में हादसे के पीछे तकनीकी समस्याओं को कारण माना जा रहा है।

इस साल मई में एलजी के पॉलिमर फैसिलिटी में स्टायरीन गैस रिसाव हादसे में कुल 12 लोगों की मौत हो गई थी और लगभग 500 लोगों का इलाज किया गया था।
 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली