24 घंटे में 54000 से अधिक नये केस, 786 की मौत, देश में 16 लाख के पार पहुंचा कोरोना मरीजों की संख्या
देश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 16 लाख पार कर चुकी है. पिछले 30 दिनों में देश में 11 लाख से अधिक केस सामने आए हैं. वहीं भारत में बीते 24 घंटे में 54000 नये केस सामने हैं. नये मरीजों के रोज-रजा रहे नये मामले रिकॉर्ड तोड़ने में लगी है. बता दें कि पिछले 24 घंटे में 786 मरीजों की मौत भी हो चुकी है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार देश में गुरुवार को कोरोना ने एक बार फिर रौद्र रूप दिखाया. ताजे आंकड़े के अनुसार 24 घंटे में 54000 से अधिक नये केस सामने आए हैं, जबकि 786 मरीजों की मौत हुई है. रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के 10000 से अधिक नये केस सामने आए हैं.30 दिन में 11 लाख केस- स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में जुलाई महीने में 10 लाख केस आ चुके हैं. 30 दिनों में 11 लाख केस अब तक किसी भी महीने के एक रिकॉर्ड है. जुलाई में कोरोना मरीजों की संख्या में 63 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हालांकि गुरूवार तक रिकवरी मरीजों की संख्या भी 11 लाख के करीब पहुंच चुकी है. झारखंड में 371 नये केस- झारखंड में गुुरुवार को राज्य में कोरोना के 371 नये मामले मिले हैं. वहीं, 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 115 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. राज्य में अब 6,120 एक्टिव केस है, वहीं राज्य में अब तक 4,176 लोग ठीक हो चुके हैं. गुरुवार को राज्य में मिले 371 नये मामलों में से बोकारो जिले में 81, रांची में 71 केस है. वहीं, राज्य सरकार कोरोना से जंग में जुटे अनुबंध कर्मी, सरकारी डॉक्टर, सफाईकर्मी, नर्स या अन्य लोगों के प्रोत्साहन के लिए उन्हें आर्थिक लाभ देने पर विचार कर रही है. बिहार में मरीजों की संख्या 50000 के करीब- स्वास्थ विभाग की ओर से जारी ताजा आंकडे के अनुसार बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 48 हजार हो गयी है. जारी आंकड़ों के अनुसार 29 जुलाई को 1445 नये मरीज मिले हैं. इसके साथ ही कुल आंकड़ा 48001 तक पहुंच गया है. मालूम हो कि 28 जुलाई को 637 मरीज मिले थे. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें