अच्छी बारिश की कामना को लेकर किया हवन
शक्करगढ़ (सांवरिया सालवी) । क्षेत्र की बाकरा पंचायत के शेरपुरा गाव में आज भोलेनाथ के मंदिर पर ग्रामीणों ने अच्छी बारिश की कामना को लेकर हवन किया । वही इंद्र देव को खुश करने के लिये सभी ग्राम वासियो ने व्रत रखा। पूर्व वार्ड पंच देवीलाल मीणा ने बताया कि पूरे गाँव ने चन्दा एकत्रित कर 11 किलो घी का हवन कर आहुति दी । इस दौरान गजराज सिंह विष्णु मीणा रिटायर्ड फौजी रणजीत मीणा पण्डित रतनलाल शर्मा सहित ग्रामीण मौजूद रहे।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें