अगस्त में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक

 

अगस्त महीने की शुरुआत होने वाली है. इस महीने के पहले दिन यानी 1 अगस्त को देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे. दरअसल, इस दिन बकरीद की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा


 




  • अगस्त में 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें हॉलिडे की पूरी लिस्ट


    वहीं पूरे महीने की बात करें तो कुल 17 दिन बैंक बंद रहेंगे. कहने का मतलब ये है कि अगस्त में बैंक जाने से पहले एक बार हॉलीडे लिस्ट चेक कर लें. बहरहाल, आइए जानते हैं कि नए महीने में कब-कब बैंक बंद रहेंगे 1 अगस्त को बकरीद की वजह से बैंक बंद हैं तो 2 अगस्त को साप्ताहिक अवकाश का दिन यानी रविवार है. वहीं, 3 अगस्त को रक्षाबंधन की वजह से देश के कुछ हिस्सों के बैंकों में कामकाज नहीं होगा. यानी महीने के शुरुआती तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे.



    • इसके बाद 8 अगस्त को महीने का दूसरा शनिवार है. यह दिन बैंकों में साप्ताहिक अवकाश का होता है. वहीं 9 अगस्त को रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
      11 और 12 अगस्त को देश के अलग-अलग हिस्सों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार है. इस अवसर पर बैंकों में छुट्टी रहेगी. 13 अगस्त को पेट्रियोट डे की वजह से इम्फाल जोन में बैंक बंद रहेंगे.

    • 15 अगस्त को राष्ट्रीय स्वतंत्रता दिवस है. यह नेशनल हॉलिडे होता है. वहीं, 16 अगस्त को रविवार की वजह से बैंकों में कामकाज नहीं होगा. कहने का मतलब ये है कि 15 और 16 अगस्त यानी लगातार दो दिन बैंक बंद रहेंगे.20 अगस्त को श्रीमंत संकरादेव की तिथि और 21 अगस्त को हरितालिका तीज के मौके पर कुछ राज्यों में बैंक बंद रहेंगे. इसी तरह 22 अगस्त के दिन गणेश चतुर्थी की वजह से देश के अधिकतर हिस्सों में बैंक बंद रहेंगे.

    • 23 अगस्त को रविवार है. इसके अलावा 29 अगस्त को महीने का चौथा शनिवार है, जो बैंकों के साप्ताहिक अवकाश का दिन होता है. इस दिन कुछ राज्यों में कर्मा पूजा भी मनाया जाता है. वहीं 30 अगस्त को रविवार की वजह से बैंक बंद रहेंगे.





टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा