असहाय व्यक्तियों को सहायता राशि स्वीकृत
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह) जिला कलक्टर अरविन्द कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर जिले के 9638 असहाय व गरीब व्यक्तियों को 96 लाख 38 हजार रूपये राशि की स्वीकृति जारी की है। यह राशि कोरोना महामारी के अन्तर्गत राज्य सरकार की तरफ से कमजोर वर्ग को सहायतार्थ व सम्बल देने के लिये जारी की गई है। आदेशानुसार शासन सचिव सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के पत्रानुसार कोरोना महामारी में ऎसे जरूरतमंद परिवार जो श्रम विभाग के आदेश के तहत श्रेणी 3 व श्रेणी 4 से सम्बन्धित है, जिन्हें पूर्व में 2500 रूपये प्रति परिवार की सहायता राशि दी जा चुकी है। उन्हें 1000 रूपये प्रति परिवार अतिरिक्त राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि पूर्व में ऎसे विकास अधिकारियों व आयुक्त से प्राप्त परिवारों की सूची में संलग्न लाभार्थियो को यह राशि दी जायेगी। आदेशानुसार आयुक्त नगर परिषद राजसमन्द के 397 असहाय व्यक्तियों को 3 लाख 97000 रूपये, आयुक्त नगर परिषद नाथद्वारा के 427 व्यक्तियों को 4 लाख 27000 रूपये, अधिशाषी अधिकारी आमेट के 172 व्यक्तियों को 1 लाख 72000 रुपये, अधिशाषी अधिकारी देवगढ़ के 169 व्यक्तियों को 1 लाख 69000 रुपये, विकास अधिकारी आमेट के 290 व्यक्तियों को 2 लाख 90 हजार रुपये, विकास अधिकारी भीम के 3338 व्यक्तियों को 33 लाख 38 हजार रुपये, विकास अधिकारी देवगढ़ के 1940 व्यक्तियों को 19 लाख 40 हजार रुपये, विकास अधिकारी खमनोर के 1325 व्यक्तियों को 13 लाख 25 हजार रुपये, विकास अधिकारी कुम्भलगढ़ के 574 व्यक्तियों को 5 लाख 74 हजार रुपये, विकास अधिकारी रेलमगरा के 365 व्यक्तियों को 3 लाख 65 हजार रुपये एवं विकास अधिकारी राजसमन्द के 641 व्यक्तियों को 6 लाख 41 हजार रुपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें