ब्यूटीपार्लर संचालिका का गला घोंटने के काम ली गई रस्सी बरामद, आरोपित प्रेमी व दो दोस्तों को भेजा जेल 

 

भीलवाड़ा हलचल । अवैध संबंधों के शक में उदयपुर की ब्यूटी पार्लर संचालिका मीनाक्षी गिरी की हत्या में काम ली गई रस्सी रायपुर पुलिस ने बरामद कर ली है। यह रस्सी आरोपितों की निशानदेही पर बरामद की गई, जिसे लाश फैंक ने के बाद भागते समय आरोपितों ने शव से 200-300 मीटर की दूरी पर फैंक दिया था। इस बीच, रिमांड खत्म होने पर तीनों आरोपितों को पुलिस ने अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। 
रायपुर पुलिस ने हलचल को  बताया कि मीनाक्षी को उसके प्रेमी जामोली, पंडेर हाल नाकोड़ा नगर, उदयपुर निवासी सत्यप्रकाश बांगड़, महेंद्र व्यास निवासी रेवलिया, चित्तौडग़ढ़ हाल नाकोड़ा नगर उदयपुर व लव पालीवाल निवासी गायत्री मार्ग कांजी का आटा उदयपुर के साथ स्कूटी दिलाने के बहाने इनोवा कार में बैठाया। उदयपुर से रवाना होकर ये चारों दोपहर में मंगलवाड़ इलाके में पहुंच गये। दोपहर 2.20 बजे मीनाक्षी की चलते वाहन में गला घोंटकर हत्या कर दी। किसी को शक न हो इसके लिए मीनाक्षी के शव को सीट बेल्ट व रस्सी से सीट से बांध दिया और रात करीब दस बजे रायपुर इलाके में आटावाड़ा तालाब की नहर में फैंक दिया था। 
इस मामले में पुलिस ने पिछले दिनों आरोपितों को गिरफ्तार कर 31 जुलाई तक रिमांड पर लिया था। पुलिस ने इन आरोपितों से भागने और कत्ल के काम लिये दो वाहन भी जब्त किये थे। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों की निशानदेही से शव फैंके गये स्थान से 200-300 मीटर की दूरी से एक रस्सी भी बरामद की, जिसका इस्तेमाल आरोपितों ने मीनाक्षी का गला घोंटने में किया था। पुलिस ने रिमांड खत्म होने से तीनों को न्यायालय के आदेश से जेल भेज दिया।  



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा