गांव बाहर भोज का आयोजन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) ! सवाईपुर कस्बे व जीवाखेड़ा ग्राम में आज क्षेत्र में बारिश की कामना को लेकर गांव बाहर भोज का आयोजन किया जाएगा | ग्रामीण प्रमे शंकर श्रोत्रिय व भैरुलाल जाट ने बताया की क्षेत्र मे अच्छी बारिश की कामना को लेकर व इन्द्रदेव सहित ग्राम देवता को प्रसन्न करने को लेकर आज सामूहिक रूप से गांव बाहर भोज का आयोजन किया जाएगा | ग्रामीणों ने अपने खेतों पर जाकर दाल बाटी चूरमा का रोक बनाकर सुबह देवी देवताओं को रोग लगाया | इन लोगों ने कोरोना की गाइड लाइन का भी ध्यान रखा || |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें