गांवो में गुरु पूर्णिमा पर मंदिरों में विशेष आयोजन तथा श्रद्धालुओं ने की गुरु की पूजा
आकोला /,गांवो में रविवार को गुरु पूर्णिमा पर्व पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस वर्ष गांव में ग्रामीणों को कोरोना वायरस का भय दिखा ।जिसके कारण मंदिरों में भीड़ कम रही तथा ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस का पालन किया। स्थानीय गांव में इस दिन मुख्य कार्यक्रम बनास नदी किनारे स्थित शिव मंदिर पर आयोजित किया गया। जहां पर मंहत राम स्नेही दास जी महाराज की श्रद्धालुओं ने विशेष पूजा अर्चना की तथा श्री महंत ने श्रद्धालुओं को गुरु की महिमा का वर्णन सुनाया ।इस मौके पर कैलाश चंद्र उपाध्याय ,कैलाश चंद्र सेन ,केदार मल वैष्णव ,हनुमान राजस्थला ,राजकुमार सुथार ,हितेंद्र राजोरा ,संदीप सुथार, शिवनारायण बांगड, चांदमल डाड ,गोविंद पुरोहित, कुंज बिहारी तिवाडी ,भोलाराम उपाध्याय, भीलवाड़ा जिला प्रमुख शक्ति सिंह हाडा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। इसके बाद प्रसाद वितरित किया गया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें