गांवों में फिर झोलाछाप डॉक्टर की दुकानें
बेरा (भेरू लाल गुर्जर) बनेड़ा उपखंड क्षेत्र में अवैध क्लीनिंग की कोई कमी नहीं है जहां देखो वहां झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकान खोलकर नजर आएगा और बड़े दावे के साथ लोगों को इलाज के नाम पर विश्वास दिलाएगा कि सरकारी अस्पताल से भी बेहतर इलाज हम करके दिखाएंगे । लोग विश्वास में आकर इलाज के नाम पर डबल पैसा दे रहे हैं और झोलाछाप डॉक्टरों की आमदनी दुगनी होती जा रही हैं । पंचायत लेवल पर कम से कम चार पांच क्लीनिंग खुले हुए नजर आ रहे हैं दुकान ही नहीं बल्कि झोलाछाप डॉक्टर तो लोगों को करो तक इलाज पर होम डिलीवरी पर जाकर करते हैं घर पर इलाज करने का लोगों से एक्सरा चार्ज भी ले रहे हैं । चिकित्सा विभाग की नाक के नीचे पनप रहे हैं झोलाछाप डॉक्टर लेकिन विभाग हर बार विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति कर देते हैं । ये मिलीभगत से अपना अवैध क्लीनिंग एक-दो दिन बंद करके फिर वापिस चला लेते हैं । इनको पता है कि जब अभियान चलता है तो झोलाछाप डॉक्टरों को सूचना मिल जाती हैं जिससे यह अपने दुकान बंद कर लेते हैं फिर वापस चालू कर लेते हैं । कई जगह तो उप स्वास्थ्य केंद्र के नजदीक ही अवैध क्लीनिंग चल रहा है लेकिन विभाग का नहीं तो इनको डर हैं नहीं ऐसा आज दिन तक किसी अधिकारी ने इनके खिलाफ एक्शन नहीं लिया इसकी वजह से आम लोगों को इलाज के नाम पर मनमर्जी का पैसा देना पड़ रहा है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें