हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा ने राठी परिवार पर लगाए जुर्माना के विरुद्ध दिया ज्ञापन
भीलवाड़ा ! घीसूलाल आत्मज मनोहर लाल राठी परिवार पर प्रशासन द्वारा थोपी गई अन्याय पूर्ण जुर्माना राशि के विरुद्ध आज हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन उपखंड कार्यालय पर उपखंड अधिकारी के प्रतिनिधि तहसीलदार को दिया जाकर, मांग की गई कि राठी परिवार पर लगाई गई जुर्माना राशि को अविलंब रद्द किया जाए एवं मामले की निष्पक्ष जांच हो । इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मुकेश खाहल्या , मंत्री दुर्गा लाल मालपानी, तहसील युवा संगठन अध्यक्ष रितेश खाहल्या,पुरुषोत्तम नुवाल ,एडवोकेट राधेश्याम झंवर, एडवोकेट महावीर सोनी, शांति लाल जागेटिया, अरविंद सोमानी, सत्यनारायण राठी, सत्यनारायण तोषनीवाल, मनोज तोषनीवाल, लालचंद डाड,राजेंद्र बजाज ,महावीर अजमेरा , रमेश मूंदड़ा, रमेश सोनी ,कैलाश लड्ढा , राजेन्द्र सोनी ,गोपाल खाहल्या सहित माहेश्वरी समाज के कई नागरिक उपस्थित थे । माहेश्वरी समाज के व्यक्तियों ने जय महेश के उद्दघोष करते हुए ज्ञापन सौंपा । एडवोकेट राधेश्याम झंवर ने ज्ञापन के समय तहसीलदार को कहा कि राठी परिवार पर लगाई गई अन्यायपूर्ण पेनाल्टी को रद्द नहीं किया गया ,तो माहेश्वरी समाज अखिल भारतीय स्तर पर आंदोलन करेगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें