जंगल में मिला नरकंकाल, फैली सनसनी, मार्च में लापता हुऐ मजदूर के रूप में की पहचान


भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)। शक्करगढ़ थाने के अमरगढ़ गांव के जंगल में शुक्रवार को एक गड्ढे में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का दावा है कि शव की पहचान कर ली गई। मृतक टोंक जिले के भवना गांव निवासी है जो रूपाहेली में ईंट भट्टे पर काम करता था और मार्च में लापता हो गया था। कपड़े, कड़े और टूटे दांत के आधार पर यह पहचान मृतक के भाई ने की है। 
शक्करगढ़ थाना प्रभारी विक्रम शेरावत ने हलचल को बताया कि थाना सर्किल के अमरगढ़ के जंगल में ग्रामीणों ने नरकंकाल देखकर थाने पर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक गड्ढे में नरकंकाल मिला। पुलिस ने छानबीन की तो पता चला कि मार्च माह में एक युवक की गुमशुदगी दर्ज थी। इसके आधार पर टोंक जिले के धाड़ थानाअंतर्गत भवना गांव के बाबूलाल को बुलाया गया, जो अभी देवली में काम करता है। बाबूलाल को मौके पर मिले कपड़े, एक कड़ा व कंकाल दिखाया गया, जिसके दांत टूटे थे। बाबूलाल ने कंकाल की पहचान अपने लापता भाई विनोद पुत्र राधाकिशन कीर के रूप में कर ली। पुलिस ने मृतक के अन्य परिजनों को सूचना दी है। वे, भी गांव से शक्करगढ़ पहुंच रहे हैं। 
थाना प्रभारी का कहना है कि विनोद सदर थाने के रूपाहेली इलाके में एक ईंट भट्टे पर काम करता था। 3-4 साल पहले इसका एक्सीडेंट हो गया था। इसकी दीमागी हालत ठीक नहीं थी। मार्च महीने में विनोद ईंट भट्टे से अपने दो अन्य दोस्तों के साथ गांव जाने के लिए निकला था। तीनों दोस्त बाइक से अमरगढ़ के इसी जंगल में रुके थे, जहां तीनों ने अत्यधिक मात्रा में शराब पी ली। इसके बाद एक दोस्त को हौश आया तो वह बाइक लेकर चला गया, जबकि विनोद व उसका एक दोस्त वहीं थे। इसके बाद दोनों को हौश आया। विनोद ने अपने दोस्त से पानी लाने के लिए कहा था। वह पानी लाने चला गया। इसके बाद जब वह लौटकर आया तो उसे विनोद उसे वहां नहीं मिला, जबकि उसके जूते वहीं पड़े थे। दोस्त ने उसकी आस-पास तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला तो वह भी वहां से चला गया। इसके बाद विनोद की गुमशुदगी थाने में दर्ज करवाई गई थी। थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि विनोद के एक्सीडेंट के बाद उसके सिर का ऑपरेशन हुआ था। कंकाल में भी ऑपरेशन के निशान मिले हैं। इन सभी के आधार पर कंकाल की पहचान लापता विनोद के रूप में की गई है। कंकाल को हॉस्पिटल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया है। परिजनों के आने पर जो भी रिपोर्ट मिलेगी उसके आधार पर कार्रवाई की जायेगी। 



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज