जंगल में मिला नरकंकाल, फैली सनसनी, मार्च में लापता हुऐ मजदूर के रूप में की पहचान
भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)। शक्करगढ़ थाने के अमरगढ़ गांव के जंगल में शुक्रवार को एक गड्ढे में नरकंकाल मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस का दावा है कि शव की पहचान कर ली गई। मृतक टोंक जिले के भवना गांव निवासी है जो रूपाहेली में ईंट भट्टे पर काम करता था और मार्च में लापता हो गया था। कपड़े, कड़े और टूटे दांत के आधार पर यह पहचान मृतक के भाई ने की है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें