महामारी में सक्रिय हैं भांति-भांति के साइबर ठग, ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के ये हैं तरीके
कोविड-19 महामारी जैसी संकट की घड़ी के दौरान देश में भांति-भांति के साइबर क्रिमिनल, कंप्यूटर हैकर्स, वेबसाइट हैकर्स आदि सक्रिय हैं. वे अपने शिकार को फंसाने के लिए तमाम तोड़-तिकड़म अपनाने से बाज नहीं आते. एकदम आपका करीबी टाइप के बने आपको अपने जाल फंसाने का भरपूर प्रयास करते हैं. अनेक प्रकार के लालच देते हैं. अगर आप उसमें फंस गए, तो फिर उनकी चांदी हो जाएगी और आप कंगाल. ऐसे में, इन साइबर क्रिमिनलों से बचाव के लिए सरकार ने कुछ उपाय जारी किए हैं. आइए, जानते हैं कि इन साइबर बदमाशों से बचने के क्या हैं उपाय...? साइबर बदमाशों से बचने के लिए इन कदमों को एकदम मत उठाइए
बचाव के लिए इनका जमकर करें इस्तेमाल
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें