राजस्थान-कोरोना के 362 नये मामले, सात और मौत
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से शुक्रवार को सात और मौत दर्ज की गयी जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 674 हो गई। इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक 362 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 41,298 हो गयी जिनमें से 11319 उपचाराधीन हैं।एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बीकानेर में चार, अजमेर में दो, बाड़मेर में एक और संक्रमित की मौत दर्ज की गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 667 हो गई है। अकेले जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 184 हो गयी है जबकि जोधपुर में 83, भरतपुर में 53, अजमेर में 43, बीकानेर में 42, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 24, अलवर में 16 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े दस बजे तक राज्य में 362 नये मामले आए। इनमें कोटा में 122, सीकर में 61, बीकानेर में 42, जयपुर में 38, अजमेर में 34, अलवर में 22 व झालावाड़ में 26 नये मामले शामिल हैं। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें