राजस्थान पुजारी महासंघ युवा प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन
भीलवाड़ा (हलचल) । अखिल राजस्थान पुजारी महासंघ (युवा प्रकोष्ठ शहर) तहसील भीलवाड़ा कार्येकारिणी का गठन किया गया जिसमें सरंक्षक पद पर शिवराज वैष्णव, उपाध्यक्ष पद पर मयंक वैष्णव , प्रेम वैष्णव, मुकुट वैष्णव, कोषाध्यक्ष पद पर शिवम् वैष्णव, रमेश वैष्णव, संगठन मंत्री के पद पर रोशन वैष्णव, सचिव पद पर सियाराम वैष्णव, मुकेश वैष्णव, सहसचिव सन्नी वैष्णव व मीडिया प्रभारी सांवर वैष्णव को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें