सावन का पहला सोमवार आज
हर हर महादेवहर हर महादेव बोले जो हर जन, उसे मिले सुख समृद्धि और धन। सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं हर हर महादेव... Happy Sawan 2020 सावन में इस मंत्र से करें भोलेनाथ की पूजाॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् | उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् || Happy Sawan 2020 महादेव की वंदना करते हैं सब देवतानाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता, इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ, अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ, हर हर महादेव जय जय शिव शम्भु Happy Sawan 2020 जय शिव शंभू... सावन की शुभकामनाएंमहेशं सुरेशं सुरारातिनाशं विभुं विश्वनाथं विभूत्यङ्गभूषम्। विरूपाक्षमिन्द्वर्कवह्नित्रिनेत्रं सदानन्दमीडे प्रभुं पञ्चवक्त्रम्। Happy Sawan 2020 सावन की हार्दिक शुभकामनाएंआकाल मृत्यु वो मरे जो काम करे चंडाल का, काल भी उसका क्या बिगाड़े जो भक्त हो महाकाल का। जय शिव शंभू।। इस बार सावन में पड़ने वाले सोमवारइस बार सावन में पड़ने वाले सोमवार 6 जुलाई, 13 जुलाई, 20 जुलाई 27, जुलाई और 3 अगस्त को हैं. बता दें कि 3 अगस्त को ही इस बार रक्षाबंधन है, इसके अलावा इस माह में 7 जुलाई को मंगला गौरी पर्व, 10 जुलाई को मोनी पंचमी, 16 जुलाई को एकादशी व्रत और 18 जुलाई को प्रदोष व्रत है. |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें