त्यौहारों के मद्देनजर सीएलजी की बैठक आयोजित
राजसमन्द (राव दिलीप सिंह )जिले के आमेट थाना परिसर में लॉकडाउन के बाद 1 अगस्त को ईद उल जुहा व 3 अगस्त को रक्षाबंधन त्योहार के मद्देनजर उपखण्ड अधिकारी विनीत कुमार सुखाड़िया की अध्यक्षता में सीएलजी सदस्यों की बैठक आयोजित की गई ।बैठक में आगामी धार्मिक त्योहार ईद एवं रक्षाबंधन को शांति सौहार्द के तहत मनाने हेतु सभी सदस्यों से सहयोग की अपील करते हुए पुलिस के साथ सहयोग कराने का सभी से आग्रह किया।अध्यक्षता कर रहे उपखण्ड अधिकारी विनीत कुमार सुखाडिया ने कहा की वर्तमान में कोरोना महामारी संक्रमण के चलते सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना करने एवं लोगों को इस महामारी के बारे में जागरूक करने हेतु के लिए आग्रह किया। आने वाले ईद के दिन ईद की नमाज को घर पर रहते हुए ही अता करने के साथ ही रक्षाबंधन के दिन भी बाजारो में भीड़ इकट्ठी नही हो ऐसी व्यवस्था करने के लिए दुकानदारों सहित आम आदमी को सजगता के तहत अपनी ख़रीदारी करने का आग्रह किया गया। थानाधिकारी मुकेश कुमार खटीक ने नए यातायात नियमों की जानकारी दी गई । बैठक में सदस्यों द्वारा आगामी ईद एवं रक्षाबंधन के त्यौहार को शांति सौहार्द व कोरोना महामारी के बीच लोगो मे जागरूकता फैलाकर इन त्योहारों को मनाने में अपना सहयोग देने की बात कही गई।सदस्यों ने तेज रफ्तार बाईक सवारो पर लगाम लगाने,सब्जी विक्रेताओ के द्वारा अपने व्यवसाय पर सोशल डिस्टेसिंग की पालना करवाने,चालान बनाते के समय सभी को समान रूप से रखने की बात कहीं। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष कैलाश मेवाड़ा, उपाध्यक्ष खान मंसूरी पार्षद,रमन कंसारा,एडवोकेट सराफत हुसैन फोजदार,मोहम्मद नूर,मुस्लिम महासभा के जाफर फौजदार, भाजपा के नगर अध्यक्ष सुनील गांधी,चतर लाल डांगी, मदनलाल पुरोहित,जयसिंह भाटी,मनोज कुमार पंड्या,राजू सोनी,अर्जुनलाल टेलर,अरुण मिश्रा, मंजु सरनोत,गीता सोनी,किरण पगारिया, हाजी अब्दुल वहीद रहमानी सहित सीएलजी सदस्य उपस्थित थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें