10 मिनट में कोरोना का खात्मा...डॉ. वैभव ने बनाए कोरोना खत्म करने के उपकरण
भीलवाड़ा. उदयपुर के रहने वाले और यहां भीलवाड़ा के रामस्नेही अस्पताल में कार्यरत डॉ. वैभव पारीक ने ऐसे दो डिवाइस तैयार किए हैं जो स्विच दबाते ही कोरोना वायरस का खात्मा कर देते हैं। यानि कमरा बंद करो, स्विच दबाओ और 10 मिनट में कोरोना का खात्मा। सब्जी हो, कपड़े, मोबाइल या और कोई भी चीज संक्रमण मुक्त करने के लिए न तो सेनेटाइजर की जरूरत न किसी केमिकल की। डॉ. वैभव ने इसके लिए ;दृष्टेक इनोवेशन के नाम से हैण्ड हेल्ड डिवाइस (मेटल डिटेक्टरनुमा) और यूवीसी ब्लास्टर (टेबल पर रखे जाने वाले उपकरण) बनाए हैं। यह उपकरण उन्होंने डिसेंट रेज नामक शृंखला के तहत बनाए। डॉ. वैभव बताते हैं कि भीलवाड़ा में जब कोरोना बलास्ट हुआ, तब मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने कुछ करने का सोचा। चूंकि अस्पतालों को संक्रमण मुक्त करने के लिए पहले से यूवी-सी किरणों का इस्तेमाल होता आया है, लिहाजा उन्होंने इसे अवसर में बदला। इस उपकरण से बड़ी इमारतें, संस्थान,घर आदि को सेनेटाइज किया जा सकता है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें