10 मिनट में कोरोना का खात्मा...डॉ. वैभव ने बनाए कोरोना खत्म करने के उपकरण


भीलवाड़ा. उदयपुर के रहने वाले और यहां भीलवाड़ा के रामस्नेही अस्पताल में कार्यरत डॉ. वैभव पारीक ने ऐसे दो डिवाइस तैयार किए हैं जो स्विच दबाते ही कोरोना वायरस का खात्मा कर देते हैं। यानि कमरा बंद करो, स्विच दबाओ और 10 मिनट में कोरोना का खात्मा। सब्जी हो, कपड़े, मोबाइल या और कोई भी चीज संक्रमण मुक्त करने के लिए न तो सेनेटाइजर की जरूरत न किसी केमिकल की। डॉ. वैभव ने इसके लिए ;दृष्टेक इनोवेशन के नाम से हैण्ड हेल्ड डिवाइस (मेटल डिटेक्टरनुमा) और यूवीसी ब्लास्टर (टेबल पर रखे जाने वाले उपकरण) बनाए हैं। यह उपकरण उन्होंने डिसेंट रेज नामक शृंखला के तहत बनाए। डॉ. वैभव बताते हैं कि भीलवाड़ा में जब कोरोना बलास्ट हुआ, तब मरीजों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्होंने कुछ करने का सोचा। चूंकि अस्पतालों को संक्रमण मुक्त करने के लिए पहले से यूवी-सी किरणों का इस्तेमाल होता आया है, लिहाजा उन्होंने इसे अवसर में बदला। इस उपकरण से बड़ी इमारतें, संस्थान,घर आदि को सेनेटाइज किया जा सकता है।
रिसर्च पेपर पढ़े फिर बनाया प्रोटोटाइप
वैभव ने इसके लिए कोरोना से संक्रमित चीजों को सेनेटाइज करने पर तैयार 63 रिसर्च पेपर पढ़े फिर यूवीसी के इस्तेमाल से पोर्टेबल जर्मीसाइडल यूवी-सी सेनेटाइजेशन लैम्प बनाना शुरू किया। रोज अलग-अलग डिजाइन बनाकर तोड़ी जाती रही। सात दिन बाद दो स्टैंडर्ड प्रोटोटाइप तैयार किए, जिसमें से एक हाथों में पकड़कर और दूसरा घर में किसी टेबल या अन्य जगह पर रखा जा सकता है।
ऐसे काम करते हैं डिवाइस
हैण्ड हेल्ड डिवाइस : डीडब्लयू-11 नाम का यह उपकरण हाथों में पकड़कर जिस वस्तु को सेनेटाइज करना है, उसकी तरफ  रखा जा सकता है। इसमें 11 वॉल्ट व आठ इंच की दो ट्यूब लाइट्स लगी हैं, जो यूवी-सी रेज छोड़ती हैं। 254.7 नैनोमीटर फ्रिक्वेंसी में कोरोना या कोई भी वायरस, किटाणु खत्म कर देती है।
यूवीसी ब्लास्टर : इसमें छह ट्यूबलाइट्स लगी हैं। कमरा बंद करके उपकरण चालू करने के 10 से 15 मिनट में कमरा संक्रमणमुक्त हो जाएगा।
ये सावधानी बरतें
डॉ. गौरव बताते हैं कि डिवाइस से आंखों और त्वचा को बचाकर रखना होता है, ताकि घातक किरणें शरीर को नुकसान नहीं पहुंचाए। सेफ्टी के लिए रिमूवेबल रिफ्लेक्टर लगे हुए हैं। वह बताते हैं कि कोरोना एक वायरस एक आरएनए है, जिसके स्ट्रक्चर को यूवीसी खत्म कर देती है। कोरोना इंसान की इम्युनिटी घटाता है, जिसके विरुद्ध यह डिवाइस उसे खत्म कर एंटी ऑक्सीडेंट के तौर पर काम करता है।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा