आॅनलाइन लोक अदालत में राजीनामें से निपटे ७३१ प्रकरण

 भीलवाड़ा हलचल। -राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा राजस्थान राज्य में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में प्रथम बार आॅनलाईन लोक अदालत के तहत आज राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार एवं  चन्द्र प्रकाश श्रीमाली अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (जिला एवं सेशन न्यायाधीश) के सानिध्य में भीलवाडा न्यायक्षेत्र में आॅनलाईन लोक अदालत का आयोजन आज किया गया । 
प्राधिकरण के सचिव   राजीव  चौधरी (अपर जिला न्यायाधीश) ने बताया कि भीलवाडा न्यायक्षेत्र में आॅनलाईन लोक अदालत के माध्यम से चैक अनादरण, धन वसूली, मोटर दुर्घटना एवं दावा के क्लेम, वैवाहिक मामले एवं अन्य सिविल प्रकरणों के साथ ही बैंक संबंधी प्री-लिटिगेशन के मामलों के साथ ही राजीनामें योग्य सभी तरह के प्रकरण रखे गये जिनमें पक्षकारों को ईमेल अथवा वाट्सअप के जरिये नोटिस दिया जाकर वीडियो काॅन्फ्रेन्स के माध्यम से लोक अदालत से पूर्व प्री काउंसलिंग में एवं आज लोक अदालत में राजीनामे की कार्यवाही की गई । राजीनामा हो जाने पर सेटलमेंट डीड पर भी डिजिटल ई-साईन की प्रक्रिया अपनाई गई। लोक अदालत मेें आॅनलाईन के साथ ही आॅफलाईन भी प्रकरणों का राजीनामे के माध्यम से निस्तारण का प्रयास किया गया। 
जिले में कुल १५७४ प्रकरण लोक अदालत में रखे गये जिसमें से ७२९ प्रकरण लोक अदालत की भावना से निस्तारित हुए तथा ६ करोड़ ९९ लाख ३६ हजार ७२५ रूपये के अवार्ड राशि पारित की गई। आॅनलाईन ५८९ एवं आॅफलाईन १४२ प्रकरणों का निस्तारण हुआ । आॅनलाईन लोक अदालत को सफल बनानें में भीलवाड़ा न्यायक्षेत्र के सभी न्यायिक अधिकारीगण,बार अध्यक्ष,अधिवक्तागण व न्यायालय के समस्त कर्मचारियों का सहयोग रहा । पूरे जिले में लोक अदालत की १६ बैचो के माध्यम से न्यायिक अधिकारीगण एव अनुभवी अधिवक्तागण ने समझाईश कर मामलांे मे राजीनामें करवा कर पक्षकारान के मामलों को अंतिम रूप से फैसल करवाया गया । प्राधिकरण के सचिव  राजीव चौधरी ने लोक अदालत को सफल बनाने पर  लोक अदालत प्रभारी   बन्ना लाल जाट न्यायाधीश पोक्सो न्यायालय संख्या-०२ एवं अन्य सभी न्यायिक अधिकारीगण,बार अध्यक्ष,अधिवक्तागण एवं न्यायिक कर्मचारीगण का आभार प्रकट किया । 


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

घर-घर में पूजी दियाड़ी, सहाड़ा के शक्तिपीठों पर विशेष पूजा अर्चना

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा