आरएनए ने जताया सीएमएचओ को नोटिस देने का विरोध, आईएमए को दिया समर्थन
भीलवाड़ा हलचल। जिला परिषद के सीईओ द्वारा सीएमएचओ डॉ. मुस्ताक खान को नोटिस थमाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।इस मामले में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा विरोध प्रकट कर नोटिस को वापिस लेने की मांग करने के बाद रविवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने भी इस मामले में विरोध प्रकट करते हुए आईएमए के नोटिस वापस लेने की मांग का समर्थन किया है। आरएनए जिलाध्यक्ष नारायण लाल माली ने बताया की इस मामले को लेकर आरएनए के जिला मुख्य संरक्षक फरीद मोहम्मद रंगरेज की अध्यक्षता में वर्चुअल मीटिंग हुई। इस बैठक में करीब 21 पदाधिकारियों व सदस्यों ने भाग लिया। सभी ने जिला परिषद सीईओ के इस कृत्य को गलत ठहराते हुए इसे सभी चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ का मनोबल गिराने वाला बताया और सीएमएचओ जारी किए गए नोटिस को तत्काल वापस लेने की मांग की है। बैठक में जिला संयोजक सांवरमल सोनी, मेडिकल कॉलेज अध्यक्ष योगेश श्रोत्रिय, कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश लक्षकार, उपाध्यक्ष पंकज सोनी सहित 21 जनों ने ऑनलाइन भाग लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें