आशा सहयोगिनियों का सम्मान
भीलवाड़ा (हलचल) । जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला के निर्देशानुसार ""वी सेल्यूट कोरोना वोरियर्स"" कार्यक्रम श्रृंखला के तहत उनकी भीलवाड़ा में मौजूद टीम जवाहर फाउंडेशन और टीम पूर्वांचल जनचेतना समिति के संयुक्त तत्वाधान में आज भीलवाड़ा में कोविड-19 किए गए सराहनीय कार्य के लिए कोरोना वोरियर्स का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया । इसी क्रम के अंतर्गत आज करोना काल में काम किया गया आशा सहयोगिनी को आदर्श विद्या निकेतन अंबेडकर कॉलोनी शास्त्री नगर के प्रांगण में सम्मानित किया गया। पूर्वांचल जनचेतना समिति (चैरिटेबल ट्रस्ट), भीलवाड़ा द्वारा कोरोना महामारी के समय राशन आंगनबाड़ी कर्मियों ने अपने - अपने वार्ड में जो सहयोग व सेवा कर मानवता की मिसाल पेश की है, उसे देखते हुए समिति के जिलाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह व महिला अध्यक्षा श्रीमती पुष्पलता सिन्हा के नेतृत्व में आंगनबाड़ी कर्मियों को कोरोना वॉरियर्स सम्मान - पत्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू जी पोखरना (पूर्व सभापति) रही । कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस एससी सेल के अध्यक्ष रामदयाल बलाई ने किया.। इस अवसर पर पूर्वांचल जनचेतना समिति चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक रजनीश वर्मा ने कहा की रिजु झुनझुनवाला के द्वारा शुरू किया गया वी सेल्यूट कोरोना वोरियर्स कार्यक्रम के तहत आज सरिता सेन, किरण सेन, हेमलता, आशा जैन, समेत 50 से ज्यादा लोगों को विभिन्न क्षेत्रों में किए गए सामाजिक सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम के संयोजक जिलाध्यक्ष डॉ अशोक सिंह, महिला अध्यक्षा श्रीमती पुष्पलता सिन्हा, मुख्य अतिथि श्रीमती मंजू जी पोखरना ने उपस्थित सभी कोरोना योध्दाओं एवं पूर्वांचल जन चेतना समिति के कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया और आगे भी इसी तरह की सेवा आमजन के लिए करने को प्रेरित किया। इस अवसर पर समिति के ओमप्रकाश सिंह, दिनेश साहनी, बबलू सिंह, रोशन सिंह, रमावती देवी, शक्ति नाथ ठाकुर, धर्मेंद्र भारती, ललन सिंह, डॉ मनोज सिंह, कामेश्वर शाह, अमित सिंह, नंदकिशोर सिंह, लीला कांत चौधरी, डब्लू सिंह आदि सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें