अल सुबह मंदिर पर चलाई जेसीबी, केस दर्ज, दो गिरफ्तार, जेसीबी जब्त

भीलवाड़ा (प्रेमकुमार गढ़वाल)।  अजमेर रोड़ स्थित चामुंडा माता मंदिर से मूर्तियां गायब होने के बाद आज अल सुबह मंदिर का आधा हिस्सा जेसीबी से तोड़ दिया। गनीमत रही कि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई, जिससे मंदिर ध्वस्त होने से बच गया। पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने के आरोप में केस दर्ज कर जेसीबी को जब्त कर चालक व ठेकेदार को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। 
मांडल चौकी प्रभारी चिराग खां कायमखानी ने हलचल को बताया कि अजमेर रोड़ पर भीलवाड़ा डेयरी के आगे स्थित चावंडा ताप फैक्ट्री के पास भगवान शिव और बजरंगबली का मंदिर है। रविवार अल सुबह सूचना मिली कि कुछ लोग मंदिर पर जेसीबी चला रहे हैं। इस सूचना पर वे, मौके पर पहुंचे। जहां दो लोग मौजूद मिले जो जेसीबी से मंदिर की दीवार तोड़ रहे थे। ये दोनों पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें पुलिस ने बुलाया और पूछताछ की तो इनमें से एक जेसीबी चालक ने खुद को महेंद्र सिंह निवासी दांतड़ा और दूसरे ने ठेकेदार नरेंद्रसिंह रावणा राजपूत निवासी गुड्डा बताया। साथ ही जेसीबी किसी भरत नामक व्यक्ति की बताई। 
पुलिस ने जेसीबी के कागजात मांगे, जो नहीं मिले। इसके चलते जेसीबी को 207 के तहत जब्त कर लिया। साथ ही चालक महेंद्र सिंह व नरेंद्र सिंह को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया। इस बीच, सुभाषनगर निवासी और इस मंदिर का पुजारी प्रहलादराय शर्मा भी मौके पर पहुंच गया। जहां शर्मा ने एक रिपोर्ट पुलिस को दी। इसमें बताया कि मंदिर सरकारी जमीन में है। इस मंदिर को तोड़कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाई है। इस पर पुलिस ने पुजारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि मंदिर का आधा हिस्सा तोड़ दिया गया, समय रहते पुलिस पहुंच जाने से मंदिर टूटने से बच गया। अब पुलिस तहसील से रेकार्ड लेकर यह जांच करेगी कि यह मंदिर सरकारी जमीन में है या फिर निजी खातेदारी में। इसके बाद मुकदमे में आगे कार्रवाई की जायेगी। बता दें कि इससे पहले 21 अगस्त को पुजारी मंदिर में पूजा-अर्चना कर घर चला गया। अगले दिन सुबह जब वह मंदिर गया तो उसे ताले टूटे मिले।  अंदर जाकर देखा तो शिव परिवार व बजरंग बली की मूर्तियां गायब मिली। इन मूर्तियों को कोई अज्ञात व्यक्ति उखाड़ कर अपने साथ ले गये।  


टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली