अनियमित बिजली कटौती से ग्रामीणों में भारी रोष
बदनोर,(हलचल) । बदनोर उपखंड के आकड़सादा पंचायत मे बिजली विभाग द्वारा अनियमित कटौती से ग्रामवासी परेशान है तथा बिजली विभाग के अधिकारी फोन रिसीव नहीं करते है । ग्रामीण हस्तीमल रांका, सांवर लाल पटेल, हरलाल फागणा, जेठमल रेगर,नगजीराम गुर्जर आदि ने बताया कि समय रहते विभाग ने इस समस्या का समाधान नहीं किया तो ग्रामीण आन्दोलन की राह पकडेगे,जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग व प्रशासन की होगी ।ग्रामीणो में काफी समय से भारी रोष है । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें