बापूनगर के कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत, आंकड़ा पहुंचा 32 तक
भीलवाड़ा हलचल। भीलवाड़ा में कोरोना से मौतों का सिलसिला थमता नजर नहीं आ रहा है। सोमवार को बापूनगर के एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके साथ ही कोरोना से मौतों का आंकड़ा बढ़कर 32 तक पहुंच गया है। जानकारी के अनुसार, बापूनगर में रहने वाला एक 66 वर्षीय बुजुर्ग कन्हैयालाल 25 अगस्त को कोरोना जांच में पॉजिटिव आया था। इसके बाद 27 अगस्त को बुजुर्ग को जिला अस्पताल के आईसीयू आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उपचार किया जा रहा था। आज उपचार के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें