बीमार व्यक्ति के कुएं में छलांग लगाने की आशंका तलाश
भीलवाड़ा (हलचल) जिले के लाडपुरा ग्राम में एक व्यक्ति के कुई में छलांग लगाने की आशंका के चलते पानी तोड़ने का काम किया जा रहा है । बताया गया है कि कुई के बाहर लाठी और चप्पल पड़े मिले , जबकि कुई में तलाशी के दौरान बलाई में फ़स कर लूंगी निकली है संभावना जताई जा रही है कि लंबे समय से बीमार वृद्ध ने कुएं में छलांग लगा दी । आशंका के चलते शव की तलाश की जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें