भीलवाड़ा में व्याख्याता, पान विक्रेता, किराणा व्यापारी, नर्सिंगकर्मी, बीमा एजेंट सहित 41 पॉजिटिव
भीलवाड़ा राजेश तोषनीवाल। भीलवाड़ा में सोमवार 41 नये संक्रमित सामने आये हैं। इनमें व्याख्याता, शिक्षक, स्टूडेंट, किराणा व्यापारी, नर्सिंगकर्मी, बीमा एजेंट, ज्वैलर्स, पान विक्रेता और टेंपो चालक शामिल हैं।
आरआरटी टीम प्रभारी डॉ. घनश्याम चावला ने हलचल को बताया कि इंद्रा कॉलोनी बिजौलियां निवासी और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सुखपुरा के व्याख्याता व धाकड़ मोहल्ला, सुखपुरा की एक महिला शिक्षक, भीम रोड़ चुंगी नाका आसींद का 34 वर्षीय पान विक्रेता, मीरां सर्किल पटेल नगर का 30 वर्षीय टेंपो चालक, पंचवटी सामुदायिक भवन का 26 वर्षीय आरएसी जवान, ओड़ों का मोहल्ला बिजौलियां का 21 वर्षीय व न्यू हाउसिंग बोर्ड जैन मंदिर के पास 42 वर्षीय किराणा व्यापारी, ए सेक्टर आजाद नगर निवासी 37 वर्षीय बीमा एजेंट कोरोना पॉजिटिव आया है।
इसी तरह बूंदी रोड़ इंद्रा कॉलोनी बिजौलियां निवासी 53 वर्षीय सीएचसी का नर्सिंगकर्मी, आरसी व्यास कॉलोनी का 11 वर्षीय छात्र व 66 वर्षीय बुजुर्ग, खटीक मोहल्ला सांगानेरी गेट का 65 वर्षीय महिला, आरसी व्यास कॉलोनी का 35 वर्षीय महिला, लड्डा मोहल्ला कोटड़ी की 72 वर्षीय महिला, गाडरीखेड़ा थलां की 35 वर्षीय कबाड़ी, पंचायत चौक बिजौलियां का 19 वर्षीय छात्र, मारुती सिनेमा के पास बिजौलियां का 40 वर्षीय स्टेट बैंक गार्ड व आठ साल का छात्र और 35 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर 6 ओड बस्ती बिजौलियां का 27 वर्षीय ट्रांसपोर्ट कर्मी, पथिक नगर बिजौलियां का 44 वर्षीय पंचायत समिति कर्मचारी, पथिक पार्क के पास बिजौलियां की 23 वर्षीय महिला, वार्ड नंबर नौ समिति के पास बिजौलियां की 40 वर्षीय महिला, तेजाजी चौक बिजौलियां की 80,54 व 30 वर्षीय महिला, रहड वार्ड नंबर 2 गुर्जर मोहल्ला शाहपुरा की 13 वर्षीय किशोरी, बी सेक्टर आजाद नगर 34 वर्षीय युवक जो कंसल्टेंसी का काम करता है, बड़े मंदिर के पास 25 वर्षीय ज्वैलर्स कर्मचारी, पीथास मांडल की 4 साल की बालिका, एफ सेक्टर बसंत विहार निवासी 90 वर्षीय बुजुर्ग, न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्रीनगर निवासी पुलिसकर्मी के परिवार की 62 वर्षीय महिला और 12 साल की बालिका, तेरापंथ भवन के पास पुर का 55 वर्षीय पुरुष, पंडित जी की होटल के पास आजाद नगर का 22 वर्षीय छात्र, न्यू हाउसिंग बोर्ड शास्त्री का 43 वर्षीय संगम सुटिंग कर्मचारी, डी सेक्टर आरसी व्यास कॉलोनी का 66 वर्षीय बुजुर्ग व 53 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय महिला, 10 साल की बालिका कोरोना संक्रमित पाई गई है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें