बिजली की बढ़ी दरो को वापस लेने की रखी मांग
असींद (हलचल) कस्बे के विधुत विभाग के कार्यालय पर आज आसींद हुरड़ा विधायक जब्बरसिह सिंह सांखला की अगुवाई में बढ़ती बिजली की दरों के विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओ ने धरना प्रदर्शन कर मांग रखी कि कोरोना काल के दौरान एक ओर लोगो के पास कमाने का कोई साधन नही रहा है वही दूसरी ओर आम उपभोक्ताओं को फिक्स चार्ज के नाम पर 12 पैसे की विधुतदर में बढ़ोतरी कर अब 70 पैसे कर दिए है। वही कोरोना काल मे घरेलू उपभोक्ताओ के चार माह के बिल माफ करने तथा विधुत विभाग द्वारा मनमाने ढंग से वीसीआर भरने के नाम पर किसानों से लाखों रुपया वसूल किया जा रहा है जिसके चलते भर्ष्टाचार बढ़ रहा है अतः ज्ञापन ने द्वारा मांग रखते है की अतिशीघ् इन जन समस्याओं का निदान करे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें