चारागाह विकास समितियों ने लगाए 19000 पौधे, लिया सामूहिक सुरक्षा का संकल्प
करेड़ा हलचल। तहसील के ग्राम पंचायत नारेली ज्ञानगढ़ के गांव रामपुरिया, निंबिया, पिपलिया, चांदसेन, गोराना, गांव की चारागाह का विकास समिति के द्वारा इस बार चारागाह भूमि का विकास करने व पेड़ों के हमारे पर्यावरण में महत्व के उद्देश्य से 19000 वानीकी से संबंधित पौधे लगाए गए व 500 किलो बीजों का बीजारोपण किया गया/ विनोद पालीवाल ने बताया कि समाज की सामुदायिक भागीदारी से ही पर्यावरण संरक्षण व शामलात संसाधनों का पुन स्थापन संभव हो सकता है जिससे स्थानीय प्राकृतिक संसाधन सुलभ व मजबूत हो पाएंगे/ ग्रामीणों व चारागाह विकास समितियों के सहयोग से पौधारोपण का कार्य किया गया है साथ ही इन पौधों के वह चारागाह भूमि के रखरखाव सुरक्षा करने का सामूहिक संकल्प भी लिया है / दिलीप सिंह व सामुदायिक कार्यकर्ता पंकज कुमार, पृथ्वी सिंह, चतुरनाथ, ने अपना सहयोग प्रदान किया| |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें