डीजे की गाड़ी व पिकअप में भिड़ंत, 6 घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के कोटड़ी चौराहे के पास डीजे की गाड़ी व पिकअप में भिड़ंत हो गई | जिसमें 6 जने घायल हो गए | घायलों को सवाईपुर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया | सूचना पर बड़लियास थाना पुलिस मौके पर पहुंची | सवाईपुर के कोटड़ी चौराहे पर सवाईपुर से बीगोद की तरफ जा रही डीजे की गाड़ी व बिगोद से सवाईपुर की तरफ आ रही पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई | भिड़ंत के बाद दोनों गाड़ियां बीच सड़क पर पलटी खा गई | जिससे कुछ देर तक यातायात प्रभावित रहा | जिसमें 6 घायलों को सवाईपुर 108 की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया | जहां दो जनो की हालत गंभीर है | पुलिस ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात को सुचारू किया ||
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें