देश में कोरोना का वर्ल्ड रिकॉर्ड, पिछले 24 घंटे में 80 हजार से ज्यादा संक्रमित, 970 लोगों की मौत

 

नई दिल्ली। कोरोना का कहर कम होता नजर नहीं आ रहा है और पिछले 24 घंटों में तो कोरोना के रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आए हैं और देश ने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है,भारत में अब कोरोना वायरस संक्रमण की तस्वीर भयावह    हो रही है सोमवार को वर्ल्ड रिकॉर्ड 80 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं. इसे एक दिन में कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आने का विश्व रिकॉर्ड बताया जा रहा है, यानी अब तक किसी अन्य देश में एक दिन में कोरोना के इतने मामले सामने नहीं आये. कुल संक्रमितों की संख्या 36 लाख को पार कर गई है.एक दिन पहले ही (रविवार) 78,761 नए केस मिले थे, जो दुनिया के किसी भी देश में एक दिन में अब तक सामने आए नए मामलों की सबसे बड़ी संख्या थी. देश में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या भी 64 हजार से अधिक हो गई है, लेकिन अच्छी बात ये भी है कि अब तक कोरोना से संक्रमित 27 लाख से ज्यादा मरीज पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं.कोरोना संक्रमण के कुल मामलों के लिहाज से भारत अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है. वहीं कोविड-19 से मौत के मामले में भारत – अमरीका, ब्राजील और मैक्सिको के बाद चौथे स्थान पर आ गया है. अमेरिका में करीब 1 लाख 84 हजार, ब्राजील में 1 लाख 20 हजार से अधिक और मैक्सिको में 64 हजार से ज्यादा लोगों की कोविड-19 से मौत हो चुकी है. अनुमान है कि जल्द ही भारत मैक्सिको को कोविड से मौत के मामले में पीछे छोड़ देगा.


कोरोना वायरस के मामलों में 13.1% की तेजी


टीओआई के मुताबिक, देश में इस सप्ताह कोरोना वायरस के मामलों में 13.1% की तेजी आई है, जबकि यह आंकड़ा पिछले सप्ताह 10.9 (उससे पहले वाले सप्ताह के मुकाबले) रहा था. लगातार चौथे दिन एक हजार के आस-पास मौतें दर्ज की गईं, जो पिछले सप्ताह से कहीं अधिक है. आंकड़ों के लिहजा से कोरोना वायरस काफी खतरनाक दिखाई दे रहा है.



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली