ईमेल और मोबाइल नंबर का कराए ऑनलाइन वैरिफिकेशन, जानें तरीका

 

अब आधार कार्ड से मोबाइल नंबर और ईमेल वैरिफिकेशन करान पहले से भी आसान हो गया है. ग्राहक अब www.uidai.gov.in पर जाकर तुरंत दोनों का वैरिफिकेशन करा सकते हैं. यूआइडीएआइ के अनुसार इसके लिए कुछ नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा। जी बिजनेस की रिपोर्ट के अनुसार यूआइडीएआइ के वेबसाइट पर वेरिफाई ऑप्शन के सामने क्लिक करें. वेरिफाई पेज खुलने पर 12 नंबर का आधार दर्ज करें. उसके बाद ईमेल और मोबाइल नंबर डालें, फिर ओटीपी वैरिफिकेशन कराके ईमेल और मोबाइल नंबर वेरिफाई कर लें।


इससे पहले यूआईडीएआई ने बताया कि बिना डॉक्यूमेंट के भी आधार कार्ड बनाने का नियम लागू किया है. हालांकि यह कार्ड अस्थाई होगा. इसमें किसी गारेंटर के माध्यम से कार्ड बनाया जा सकता है. कार्ड बनने के कुछ दिन बाद तक डॉक्यूमेंट जमा करना अनिवार्य होगा.


पता बदलवाना आसान- आधार कार्ड से पता बदलवाना अब आसान हो गया है. अब आधार कार्ड में आप रेंट एग्रीमेंट के जरिए भी पता बदलवा सकते हैं. यूआईडीएआई ने अपने नये नियमों में इसकी सुविधा दी है.


इससे पहले, सिर्फ आधार में परमानेंट पता के जरिए ही बदला जा सकता था. यूआईडीएआई के नियम के अनुसार अब यूजर्स अपना एड्रेस रेंट एग्रीमेंट कागज से भी बदलवा सकता है. यूआईडीएआई के इस नियम से करोड़ों शहरी लोगों को फायदा होगा, जिससे अब वो अस्थाई पता भी आधार पर जुड़ा सकते हैं.


आधार अपडेट हिस्ट्री ऐसे करें चेक- बता दें कि आधार कार्डधारक को यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाकर आधार अपडेट हिस्ट्री पर क्लिक करना होगा. इसके बाद एक सेक्शन खुलेगा. जिसके बाद यूजर्स को आधार नंबर या वर्चुअल आईडी और सिक्योरिटी कैप्चा भरना होगा. इसके बाद सिक्योरिटी कैप्चा डालना है और इसे डालते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर वन टाइम पासवर्ड आएगा. ओटीपी डालते ही आप अपनी आधार अपडेट हिस्ट्री देख सकेंगे।



टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत