गणेश मंडल द्वारा किया पुतला दहन
भीलवाड़ा (हलचल)। गणेश मंडल के प्रवक्ता शंभू लाल सोनी ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा बढ़ती हुई बिजली दरें,बड़े हुए स्थाई शुल्क,सरचार्ज बढ़ोतरी के नाम पर की जा रही वसूली से जनता परेशान है । इसके विरोध में गणेश मंडल द्वारा हल्ला बोल कार्यक्रम में अशोक गहलोत राजस्थान सरकार का पुतला फूंका गया कार्यक्रम में उपस्थित गणेश मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर राजपुरोहित,उपाध्यक्ष गोवर्धन सिंह कटार,पुखराज जोशी,महामंत्री घनश्याम सिंगीवाल,मंत्री बलदेव नायक,मधुबाला यादव,हेमलता गोस्वामी,कार्यालय मंत्री गोपेश पारीक,विकास मंच के शहर अध्यक्ष रोहित जैन,राकेश तेली संगीता गुर्जर,हेमंत पायक,सत्यनारयण तेली,गोपाल पांचाल,श्रवन तेली,गोपाल रेगर,अविनाश शर्मा,जसवंत भाटी, मनीष तिवारी,अनुराधा शक्तावत,चंपालाल सहित अनेक कार्यकर्ताओं मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें